दारोगा ने जड़ा थप्पड़ तो फौजी ने चौकी इंचार्ज को जमकर धुना, दाराेगा की पिटाई का वीडियो वायरल

मऊ, । पुलिस का गैर व्यवहारिक रवैया उस पर ही कभी कभी भारी पड़ जाता है। कुछ एेसा ही एक मामला गुरुवार को मऊ जिले में सामने आया जब दारोगा ने सेना के सिपाही पर हाथ छोड़ा तो आर्मी मैन ने चौकी में ही चौकी प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी। पूरा मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। पूरे मामले में चौकी में दारोगा दल प्रताप सिंह की पिटाई होते देखकर मौके पर लोगों ने हस्तक्षेप कर दारोगा को और पिटने से बचाया।
मऊ में लप्पड़ LIVE
— Ashish Ramesh (@PandeyAshishh) October 17, 2019
मामला कुछ ये सुनने में आया है
👇👇
मोटरसाइकिल छुड़वाने को लेकर दरोगा और पूर्व फौजी में हुई कहासुनी के बाद दे लप्पड़ लप्पड़ सुताई।
दरोगा - दल प्रताप सिंह ने फ़ौजी को पहले मारा थप्पड़ फिर फौजी ने गांधी जी के सिद्धांतों को दरकिनार करते हुए बदला लिया।@maupolice pic.twitter.com/yjtZLV3ze9
दरअसल किसी वाहन को पुलिस द्वारा उठाने के मामले में आर्मी मैन पुलिस चौकी में शिकायत करने गया था तो चौकी प्रभारी दल प्रताप सिंह ने अभद्रता करते हुए लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया और विवाद शुरू होने के बाद पहला थप्पड़ आर्मी मैन को जड़ दिया। इसके बाद आर्मी मैन का भी गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा और थप्पड़ के बदले दारोगा को चौकी में ही जमकर पीट दिया। पिटाई में आर्मीमैन के भारी पड़ने के बाद दारोगा पीछे हटते गए और भारी साबित हो रहे आर्मी मैन ने जमकर चौकी प्रभारी की पिटार्इ कर दी। वहीं मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमे में चौकी इंचार्ज के पहले थप्पड़ की गूंज और पुलिस कर्मी की पिटाई चर्चा का केंद्र बनी हुई है। मामले की पंचायत इसके बाद कोतवाली में शुरू हुई तो देर शाम तक आपसी विवाद का नतीजा नहीं निकल सका।
पूरा मामला मऊ में नगर कोतवाली के सारहू चौकी का है जहां पर किसी वाहन को उठा ले जाने की बात पर विवाद बढ़ गया और चौकी इंचार्ज ने आर्मी मैन से अभद्रता करते हुए हाथ छोड़ दिया। वहीं दारोगा के हाथ छोड़ने के बाद मिलिट्रीमैन ने भी ताबड़तोड तरीके से दारोगा पर घूंसों और थप्प्ड़ों की बौछार कर दी। इस अप्रत्याशित पलटवार की उम्मीद दारोगा को भी नहीं रही होगी। देखते ही देखते आर्मीमैन ने दारोगा को पीटकर बेदम कर दिया। इस दौरान एक मोबाइल कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। जिसमें साफ दिख रहा है कि पहला वार दारोगा ने आर्मीमैन पर किया इसके बाद सामने से दारोगा पर पलटवार किया गया।