बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित हो पलटा, बाल-बाल बचा चालक

वाराणसी /सेवापुरी
वाराणसी जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के देहलिबिनायक त्रिमुहानी पर बुधवार की भोर में एक बालू से लदा ट्रक अनियंत्रित हो रोड पर ही पलट गया l ज्ञात हो कि जंसा वाया रामेश्वर पंचकोशी मार्ग पर भारी आवागमन प्रतिबंधित है कई बार इस रोड पर बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं इसी के मद्देनजर जंसा चौराहे पर प्रशासन के द्वारा हाई गेटेज लगवाकर भारी आवागमन बंद कर दिया गया है इसके बावजूद रात्रि में लोहता पुलिस की मिलीभगत से एकलवा मार्ग होते हुए गोसाईपुर से देहलिबिनायक होते हुए रामेश्वर की तरफ ट्रकों का भारी आवागमन लगातार जारी है यह संयोग ही रहा कि जिस वक्त ट्रक पलटा उस वक्त कोई यात्री रोड पर नहीं था अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था इस मामले में क्षेत्रीय लोगो का कहना है की स्थानीय पुलिस पैसा लेकर रात में ट्रक संचालित करवाती हैवही इस मामले में जंसा एसओ रामआशिष राम ने बताया की जंसा में चौराहे पर हाई गेटेज लगा दिया गया है इस रास्ते ट्रक नही गुजरती है एकलवाँ चौराहे से रात में भारी वाहन छोड़ा जाता l
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह