भाजपा नेता डॉ. श्याम दत्त दुबे की चाची का निधन
BY Anonymous16 Oct 2019 1:05 PM GMT

X
Anonymous16 Oct 2019 1:05 PM GMT
मड़ियाहूं/ जौनपुर। लोकसभा मछलीशहर क्षेत्र के भाजपा नेता व मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं जौनपुर के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्याम दत्त दुबे की 47 वर्षीय चाची निशा दुबे का आज रात बीएचयू मे निधन हो गया है। उनके परिवार के अनुसार के मुताबिक वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। उनका पार्थिव शरीर हरीपुर स्थित पैतृक आवास पर बुधवार दिन में लाया गया। शाम को उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर कर दिया गया। शोक-संवेदना जताने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. राजेश पांडेय, डॉ. सुनील दुबे, डॉ. दीपक द्रीवेदी, डॉ.अजयेद्र दुबे कल्लू पटेल पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बंधु-बांधव शामिल थे।
Next Story