मतदाता सूचियों के सत्यापन हेतु बीएलओ की बैठक सम्पन्न
BY Anonymous16 Oct 2019 1:03 PM GMT

X
Anonymous16 Oct 2019 1:03 PM GMT
बिलारी तहसील सभागार में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर और बीएलओ की बैठक अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम राजेश कुमार द्वारा ली गई जिसका मुख्य उद्देश्य था जल्दी से जल्दी मतदाता सूचियों का सत्यापन पूरा किया जाना। उन्होंने कहा कि हर हाल में यह सत्यापन का कार्य शनिवार तक पूरा किया जाना है। बैठक से नदारद और ठीक से काम नहीं करने वाले बीएलओ को उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी। रियाजुल हसन सुपरवाइजर से संबद्ध पंद्रह बीएलओ में केवल चार बीएलओ ही बैठक में आये इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसीएम ने कहा कि लापरवाह बीएलओ के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं। तहसीलदार प्रभा सिंह, नवदीप सक्सेना, महिपाल सिंह भी मौजूद रहे।....
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story