Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कंठश्री के निधन पर शांति यज्ञ में पूर्व सांसद तेजप्रताप ने डाली आहुतियां

कंठश्री के निधन पर शांति यज्ञ में पूर्व सांसद तेजप्रताप ने डाली आहुतियां
X

सैफई के दैनिक जागरण के पत्रकार बीपी सिंह यादव की दादी थी कंठ श्री

सैफई: विकास खण्ड के ग्राम बहादुरपुर निवासी स्व.बच्चीलाल यादव की पत्नी व सैफई के पत्रकार वीपी सिंह यादव की दादी श्रीमती कंठश्री के निधन के बाद आज सुबह उनके आवास पर शान्ति यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव सहित सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।इस मौके पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि स्व.बच्चीलाल यादव ने और उनके परिवार ने सदैव समाज में आगे आकर गरीबों के मददगार के रूप में पहचान बनायी थी और उनके पुत्रों तथा प्रपौत्रों ने भी उनके ही बताये रास्ते पर चलकर समाज को नई दिशा दी। इस मौके पर डॉ अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य,चंदगीराम यादव जितेंद्र प्रताप सिंह यादव एडवोकेट, शिवकिशोर यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चकरनगर,योगेंद्र यादव हैवरा,भारत सिंह यादव ठेकेदार, रामबाबू यादव प्रधान,अर्जुन सिंह यादव, अंकित उर्फ टीटू प्रधान प्रतिनिधि सैफई,राजवीर बाबा, आनंद उर्फ बबलू प्रधान झींगुपुर,नरेश चंद यादव प्रधान नरोहली, नरेंद्र यादव नगला हरनाथ,संतोष शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष सैफई,रामब्रज यादव,अर्पित यादव,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।यह शांति यज्ञ केंद्रीय समाज सेवा समिति के आचार्य ने सम्पन्न कराया जिसमें गांव के लोगों के अलावा आसपास के इलाके के लोगों ने भी आहुतियां डालकर मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। मृत्युभोज की जगह शांतियज्ञ पूर्व सांसद दर्शनसिंह यादव ने इलाके सहित आसपास के दर्जनों जिलों में शुरू कराये थे। उसी कड़ी में आज शांति हवन का आयोजन किया गया था

Next Story
Share it