Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

घर आया था दारोगा, ऐसा क्या हुआ कि उसके जाते ही किशोरी ने लगा ली फांसी

घर आया था दारोगा, ऐसा क्या हुआ कि उसके जाते ही किशोरी ने लगा ली फांसी
X

फर्रुखाबाद, । किशोरी ने मंगलवार रात घर में दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। उसे चार माह पूर्व एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व उसे ढूंढ़ा था। घटना से कुछ देर पहले एक दारोगा उससे पूछताछ करने आए थे, इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने कमरे में फांसी लगा ली। रात में परिजन उसे ढूंढ़ते हुए कमरे में पहुंचे तो शव लटका मिला। किशोरी के पिता ने बताया कि वह पुताई करता है और बकाया मजदूरी लेने गया था। भाई भी काम से बाहर गया था। छोटी बहन कमरे के बाहर थी और मां छत पर थीं। इसी दौरान किशोरी ने फांसी लगा लगी। सूत्रों के मुताबिक किशोरी को बीती एक जून को तलैया फजल इमाम निवासी युवक गोपाल कश्यप भगा ले गया था। डेढ़ माह पहले पुलिस ने किशोरी को ढूंढ़कर युवक को जेल भेज दिया था। युवक के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है।

किशोरी के पिता ने बताया कि सदर कोतवाली के एक दारोगा पुत्री से कुछ देर पहले पूछताछ करने आए थे। उनसे क्या बात हुई, जिसके बाद बेटी ने फांसी लगा ली, ये दारोगा ही बता सकते हैं। इधर दारोगा का कहना है कि वह उधर से निकल रहे थे तो किशोरी का हालचाल पूछा था। पूछताछ का कोई सवाल ही नहीं उठता। एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र का कहना है कि आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पूछताछ का कोई मतलब नहीं है। अगर दारोगा वहां गए हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी। अगर आरोप सही मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it