Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत
X

नई दिल्ली: तमाम प्रयासों के बावजूद दुनिया में भूख आज भी बड़ी समस्या बनी हुई है. भारत जैसे विकासशील देशों में ये समस्या और बढ़ती जा रही है. दुनिया के भूख सूचकांक की मानें तो भारत में भुखमरी की समस्या और तेजी से बढ़ी है. यहां तक कि भारत इस इंडेक्स में पाकिस्तान से भी पिछड़ गया है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स में जहां पाकिस्तान का नंबर 94 है, वहीं भारत इस इंडेक्स में 102वें नंबर पर है. दूसरे एशियाई देश भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 117 देशों की रैंक बनाई गई है. इनमें से 47 देशों में भूखमरी की स्थिति काफी गंभीर है. यहां पर कई इलाकों में हालात बहुत बुरे हैं. 117 देशों में यूं तो भारत की स्थिति 102वें नंबर की है, लेकिन उसने अपनी स्थिति में एक स्थान का सुधार किया है. हालांकि भारत का इस क्षेत्र में प्रदर्शन अच्छी नहीं रहा है. बड़ी संख्या में बच्चों में कुपोषण है.

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरिटा फोरे ने 'स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन' शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इंसान स्वस्थ रहने के लिए बेहतर खानपान की लड़ाई हार रहा है। वर्ष 1999 के बाद आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में से करीब आधे बच्चों को आवश्यक विटामिन और खनिज नहीं मिल पा रहे हैं।

बीते तीन दशकों में बच्चों में कुपोषण का एक दूसरा रूप मोटापे के तौर पर भी देखा गया है। हालांकि, वर्ष 1990 से 2015 के बीच गरीब देशों में बच्चों के बौने होने के मामलों में करीब 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं चार साल या इससे कम उम्र के 14 करोड़ 90 लाख बच्चों का कद अभी भी अपनी उम्र के हिसाब से छोटा हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार 40 फीसदी खाना बर्बाद हो जाता है और यह देश में भुखमरी का सबसे अहम कारण है।

Next Story
Share it