Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

होमगार्डों ने हाथ में कटोरे लेकर किया प्रदर्शन, कहा- परिवार के सामने भूखा मरने की नौबत

होमगार्डों ने हाथ में कटोरे लेकर किया प्रदर्शन, कहा- परिवार के सामने भूखा मरने की नौबत
X

मेरठ : उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले जिले के होमगार्डों ने ड्यूटी से हटाए जाने के विरोध में हाथों में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिले के 575 होमगार्ड्स पुलिस विभाग के आदेश से प्रभावित हुए हैं।

प्रदेश के 25 हजार होमगार्डों को ड्यूटी से हटाने के पुलिस विभाग ने आदेश कर दिए हैं। इससे इन होमगार्डों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिले में 575 होमगार्ड्स इससे प्रभावित हुए हैं। कुल 1200 होमगार्ड्स में लगभग आधे बेरोजगार हो गए हैं। जिलेभर के होमगार्ड्स पुलिस विभाग के निर्णय के विरोध में कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। हाथ में कटोरा लेकर इन लोगों ने प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया। होमगार्डों ने अपनी समस्या का लेकर कलक्ट्रेट में धरना देते हुए मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में अब तक 41 हजार 500 होमगार्डों की ड्यूटी कम कर दी गई है। इससे होमगार्डों के परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गए हैं। पूरे प्रदेश के होमगार्ड जवानों में आक्रोश है। इन होमगार्ड्स का भविष्य खतरे में है। ज्ञापन में सभी होमगार्ड्स को ड्यूटी दिए जाने की मांग की गई है। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार, पंकज, योगेंद्र, देवेंद्र, मदन, जगदीश, सोनू, विनोद, अजय, संजीव, कृष्ण आदि मौजूद रहे।

शिवचौक तक थी कटोरा लेकर चलने की तैयारी

होमगार्ड्स की तैयारी कलक्ट्रेट से शिवचौक तक हाथ में कटोरा लेकर चलने की थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद यह कार्यक्रम कचहरी तक ही सीमित रहा। ड्यूटी से हटाए जाने को लेकर आम जनता में भी प्रतिक्रिया देखी गई।

बने हैं अफसरों के गनर

जिन अफसरों को शासन से गनर रखने का अधिकार नहीं है, ऐसे समस्त अफसर अपने साथ होमगार्ड्स को ही रखते हैं। ये होमगार्ड्स उनकी सुरक्षा से लेकर घर के काम तक सब करते हैं। होमगार्ड की ड्यूटी हटने से तहसीलदार, एसडीएम आदि ऐसे अफसरों के सामने भी परेशानी खड़ी होगी।

भाकियू होमगार्ड्स के साथ

कलक्ट्रेट में धरना दे रहे होमगार्ड्स के बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे। राकेश टिकैत ने सरकार के निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी अन्याय के खिलाफ भाकियू हमेशा खड़ी है। इस लड़ाई में वह होमगार्ड्स के साथ हैं।

इन्होंने कहा

शासन के आदेश पर जिले में पांच सौ से अधिक होमगार्ड्स हटाए गए हैं। बाकी अभी होमगार्ड ड्यूटी कर रहे हैं, यातायात पुलिस में भी ड्यूटी चल रही है। शासन के निर्देशों का पालन किया गया है। - विजय कुमार सिंह, होमगार्ड कमांडेंट

Next Story
Share it