Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुष्पेंद्र एनकाउंटर केस: 'निरहुआ' ने की योगी सरकार से CBI जांच कराने की मांग

पुष्पेंद्र एनकाउंटर केस: निरहुआ ने की योगी सरकार से CBI जांच कराने की मांग
X

झांसी. भाजपा (BJP) नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh lal Nirahua) ने झांसी (Jhansi) में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर (Pushpendra Yadav Encounter) मामले में सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की. मंगलवार को 'निरहुआ' ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा, 'आपसे विनम्र निवेदन है कि झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में सीबीआई (CBI) जांच करा कर मामले का सच सामने लाया जाये.'

बता दें कि 6 अक्टूबर की सुबह मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर पुष्पेंद्र ने फायरिंग की थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया था. घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.



Next Story
Share it