Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपना दल प्रत्‍याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा

अपना दल प्रत्‍याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा
X

प्रतापगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को कुछ देर बाद प्रतापगढ़ आने वाले हैं l सीएम सदर विधानसभा क्षेत्र के गड़वारा बाजार स्थित शीतला प्रसाद इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगेl अपना दल और भाजपा ने मिलकर राजकुमार पाल को प्रत्याशी बनाया है। उन्‍हीं के समर्थन में योगी आदित्‍यनाथ आ रहे हैं।

सीएम लखनऊ से हेलीकाप्‍टर से पहुंचेंगे गड़वारा

सीएम योगी आदित्‍यनाथ लखनऊ से हेलीकाप्टर से प्रतापगढ़ में सभा करने गड़वारा में सभास्थल के बगल बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। एक घंटे तक सभा करने के बाद दोपहर 1:05 बजे वह हेलीकाप्टर से मानिकपुर, चित्रकूट के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम की सभा के लिए लोहे के पाइप व लकड़ी का मंच बनाया गया है। इसकी ऊंचाई 15 फिट रखी गई है। लखनऊ से आए विशेष सुरक्षा दल ने स्थल को कवर कर लिया है।

सुरक्षा का तगड़ा प्रबंध, सभा स्‍थल जाने वालों की तलाशी

सीएम योगी के कार्यक्रम स्‍थल के इर्द-गिर्द सुरक्षा का फुल प्रूफ इंतजाम है। चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा के तहत पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं डीएम मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सुबह से तैयारियों व सुरक्षा क सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ क्राइम आलोक सिंह, डीपीआरओ दयाराम सरोज व सीओ सिटी अतुल शर्मा भी मौके पा जाकर इंतजामा देख रहे हैं। उधर पार्टी के लोगों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। जनसभा स्‍थल पर जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। वहीं आसपास के भवनों पर भी पुलिस तैनात है।

सभास्थल पर मारे मच्छर

सीएम योगी की सभा को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी सजग है। सोमवार को सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव के निर्देश पर विभाग की टीम ने पहुंचकर मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काव किया। बीडीओ ने सफाई कराई। गड़वारा चौकी प्रभारी अमरनाथ राय ने बाहर से आई फोर्स को मौके का भ्रमण कराया।

काश सड़क मार्ग से आते सीएम

हेलीकाप्टर से आ रहे मुख्यमंत्री की नजर क्षेत्र की खराब सड़कों पर नहीं पड़ सकेगी। अगर वह सड़क मार्ग से आते तो उनको यह पता चलता कि उनके अफसर जनता के दर्द से किस तरह मुंह मोड़े हुए हैं। सड़कें ऐसी हैं कि उन पर चलना आसान नहीं है। यह कहना है स्‍थानीय निवासियों का। लोगों का कहना है कि बिजली के तार कहीं लटके हैं तो कहीं खंभे गिरे हैं। ईसीपुर मझिलहा मार्ग, गायत्री मंदिर-गड़वारा मार्ग, गायघाट-चंडिका मार्ग, शिवराजपुर मार्ग ऐसे हैं, जहां कमरतोड़ झटके लगते हैं।

Next Story
Share it