Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

STF के रडार पर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास, पंजाब में आखिरी लोकेशन

STF के रडार पर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास, पंजाब में आखिरी लोकेशन
X

लखनऊ, । बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास एसटीएफ के रडार पर है। एक ही लाइसेंस पर पांच असलहे लेने के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद एसटीएफ आरोपित की तलाश कर रही है। पड़ताल में अब्बास की आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली है। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी भी वर्तमान में पंजाब के जेल में ही बंद है।

महानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने प्रशासन से आरोपित के असलहों के लाइसेंस से संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं। यही नहीं पुलिस अब अब्बास अंसारी को नोटिस भेजने की तैयारी में है। साथ ही आरोपित से फर्जीवाड़ा कर बनवाए गए लाइसेंस के बारे में जानकारी लेगी।

माना जा रहा है कि इस जालसाजी में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी है, जिन्होंने कागजातों में हेरफेर की है। पुलिस का कहना है कि अब्बास से पूछताछ के बाद सभी बातें स्पष्ट हो जाएंगी। गौरतलब है कि अब्बास ने एक ही लाइसेंस को दिल्ली स्थानांतरित करवाकर वहां से उस पर पांच असलहे ले लिए थे। यह मामला एसटीएफ की जांच में सामने आया था, जिसके बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

Next Story
Share it