अयोध्याः सेना भर्ती के दौरान युवकों ने जमकर मचाया उत्पात
BY Anonymous15 Oct 2019 4:53 AM GMT

X
Anonymous15 Oct 2019 4:53 AM GMT
प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए भारी संख्या में पहुंचे युवकों ने अयोध्या के रोडवेज बस स्टॉप सिविल लाइन में मंगलवार सुबह उत्पात मचा दिया।
गौरतलब है कि डोगरा रेजीमेंट सेंटर के ग्राउंड पर सेना भर्ती चल रही है। उसी दौरान सुबह कुछ युवकों ने किसी बात पर उत्पात मचा दिया। इन लोगों ने एटीएम के बोर्ड को भी तोड़ दिया।
मामला बढ़ता देख पुलिस ने युवकों को दौड़ाया और भीड़ तितर-बितर कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने युवकों को नियंत्रण करने के लिए कमान संभाल ली है।
बिना दौड़ लगाए ही हो गए बेहोश
इस बीच खबर आ रही है कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगाना भी एक टास्क होता है। इसमें बिना दौड़ लगाये ही तीन युवक बेहोश हो गए। बेहोश युवकों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उत्तर प्रदेश में जगह-जगह युवकों की सेना भर्ती है।
Next Story