Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कुशीनगर : सांसद विजय कुमार दुबे की अचानक तबीयत बिगड़ी, पीजीआइ रेफर

कुशीनगर : सांसद विजय कुमार दुबे की अचानक तबीयत बिगड़ी, पीजीआइ रेफर
X

कुशीनगर जिले के नौरंगिया ग्रामसभा में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घबराहट व बेचैनी की शिकायत के बाद कार्यकर्ता व पदाधिकारी आनन-फानन गाड़ी में उन्‍हें बैठाए और लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। वहां सीएमएस डॉ. बजरंगी पांडेय, डॉ. राजेश कुमार समेत अन्य चिकित्सकों के टीम ने उनकी प्रारंभिक रूप से ईसीजी की और ब्लड प्रेशर की जांच की।

डाक्‍टरों ने बताया कार्डियक प्राब्‍लम

सांसद की जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने कार्डियक प्राब्लम बताया है। डाक्‍टरों ने तत्‍काल उन्हें पीजीआइ लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। सीएमएस डॉ. बजरंगी पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में हार्ट में कुछ ब्लाकेज की बात सामने आई है, इसलिए उन्‍हें पीजीआइ लखनऊ रेफर किया गया है।

सांसद ने कहा-पौधरोपण करते समय आया चक्‍कर

बातचीत में सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद नौरंगिया ग्रामसभा के राजेश मणि इंटरमीडिएट कालेज में सांसद आदर्श ग्राम सभा नौरंगिया में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसके बाद पौधारोपण करते समय अचानक चक्कर व घबराहट होने लगी। उन्‍होंने बताया कि मेरा पहले से ही डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुुविज्ञान संस्थान लखनऊ में इलाज चल रहा है। इसके बाद सांसद विजय कुमार दुबे लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।

Next Story
Share it