निर्माणाधीन सड़क से उड़ रही धूल से व्यापार हो रहा चौपट, व्यापारियों में आक्रोश।

मेजारोड(प्रयागराज)।तहसील क्षेत्र के मेजारोड-सिरसा मार्ग के व्यापारियों का जीना हुआ दुश्वार। लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार द्वारा मेजारोड-सिरसा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर काम चल रहा है। विभागीय कर्मचारियों व ठेकेदार की लापरवाही की मार व्यपारीयो को झेलना पड़ रहा है।
बता दें कि सड़क पर गिट्टियां बिछाने के कारण सड़कों पर चल रही गाड़ियों की वजह से भारी धूल व गंदगी उड़ रही है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री कृष्ण दास गुप्ता उर्फ नाथू ने बताया की धूल के चलते व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है। जबकि निर्माण के दौरान विभागीय कर्मियों द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है।धूल और गंदगी से लोगों के खाने पीने की चीज के साथ घरेलू उपकरण भी खराब हो रहा।वायु प्रदूषण से बाजार वासियों का जीना मुश्किल हो गया है, महीनों से धूल खा रहे व्यापारियों को आशंका है कि दमा और टीवी जैसी भयानक बीमारी न उत्पन्न हो जाये।जिसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश है।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष मेजारोड पप्पू उपाध्याय ने बताया कि सड़कों पर बड़ी-बड़ी गिट्टी गिरने की वजह से स्पीड में जा रही चार पहिया वाहनों के टायर से चिटक-चिटक कर लोगों के दुकानों व घरों में घुस रही हैं।वही दोपहिया वाहनों से जा रहे लोग सड़क पर बिछी गिट्टी की वजह से गिर रहे हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष मेजारोड ने कहा कि अगर इस पर जल्द से जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो व्यापारी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट:-आशीष शुक्ला
मेजारोड,प्रयागराज।