कासगंज : 90 फर्जी सरकारी शिक्षक बर्खास्त, FIR के आदेश
BY Anonymous15 Oct 2019 2:32 AM GMT

X
Anonymous15 Oct 2019 2:32 AM GMT
कासगंज- शिक्षकों ने बर्ष 2004-2005 में बीएड किया था, जिसमें कुछ शिक्षकों की अंक तालिका फर्जी पाई गई एवं कुछ शिक्षकों के अंक फर्जी तरीके से बढ़े हुए पाए गए थे। ऐसे सभी शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। SIT ने BSA को फाइनल जांच रिपोर्ट सौंपी। 90 फर्जी शिक्षको को बर्खास्त करने के आदेश। 92 शिक्षक एसआईटी की जांच में शामिल थे। सिर्फ एक शिक्षक के सही मिले दस्तावेज। एक शिक्षक की जांच अभी जारी है BSA की कार्रवाही से सरकारी शिक्षकों में हड़कंप।
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
Next Story