गोमती नदी में दो अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, एक शव की हुई पहचान

वाराणसी
चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत उधोरामपुर गांव के समीप गोमती नदी में आज दोपहर में दो अज्ञात लाश मिलने से चौकी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची अजगरा चौकी की पुलिस ने एक शव के पास मिले आधार कार्ड से एक शव की पहचान कर परिवार वालो को सूचना दे दिया है। वही दूसरे शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में गोमती नदी में मछली पकड़ने वाले ग्रामीण जब नदी के किनारे गए तो गोमती नदी के किनारे में एक मिट्टिसे सनी हुई लाश मिली तो मौकेपर मौजूद ग्रामीण ने उसकी सूचना पीआरवी को दी सूचना मिलते ही मौकेपर पहुंची 100 नम्बर की पुलिस ने शव के पास मिले आधार कार्ड से छानबीन शुरू किया कि उसके कुछ ही दूरी पर एक और अज्ञात युवक की लाश दिखाई पड़ी।दो शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अजगरा हरि ओम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर कर लाश को बाहर निकलवाये जिसमें एक शव कि पहचान आधार कार्ड से हुई जिसका नाम सतीश चंद्र मौर्य निवासी मर्दनपुर थाना कोतवाली जौनपुर का था। वही काफी प्रयास के बाद भी दूसरे लाश की पहचान नहीं हो सकी है। चौकी प्रभारी अजगरा ने बताया कि दोनों शव को मर्चरी हाउस शिवपुर के लिए भेज दिया गया हैं वही दूसरे शव का शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है, जल्दी पहचान हो जाएगी।
रिपोर्टर:-आनन्द कुमार दुबे