Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो दिन पूर्व थाना बागवाला क्षेत्र में हुई नाबालिक बालिका की हत्या का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

दो दिन पूर्व थाना बागवाला क्षेत्र में हुई नाबालिक बालिका की हत्या का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
X

एटा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना बागवाला व जैथरा पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में थाना बागवाला क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई नाबालिग बालिका की हत्या की घटना का सफल अनावरण कर आरोपी बाल अपचारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की 2 दिन पूर्व 11 वर्षीय नाबालिग मासूम अपनी माॅ को खेत पर पानी देेने गयी थी, जहाँ दुपट्टे से गला दबाकर मासूम हत्या कर शव को बाजरे के खेत में छुपा दिया।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बागवाला को घटना के शीघ्र अनावरण तथा थानाध्यक्ष जैथरा व जनपदीय स्वाॅट टीम को वांछित सहयोग हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 14.10.2019 को थाना बागवाला व जैथरा पुलिस तथा जनपदीय स्वाॅट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना के आरोपी बाल अपचारी को ग्राम लोहाखार के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका की माॅ ने कुछ दिन पूर्व ट्यूबवेल की हौद का पानी गंदा करने को लेकर सार्वजनिक रुप से आरोपी बाल अपचारी के साथ मारपीट कर दी थी, इसी बात से नाराज होकर बाल अपचारी ने मृतका की माॅ से बदला लेने की नीयत से उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार करने में असफल होने पर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त के विरूद्व थाना बागवाला से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह

Next Story
Share it