Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाल्मीकि जी के पद चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प:उपमन्यु

वाल्मीकि जी के पद चिह्नों पर चलने का लिया संकल्प:उपमन्यु
X

मथुरा। रविवार को महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के साथ निकाली गई। बैंड-बाजे के साथ खूबसूरत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर बाल्मीक संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे महापौर व ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।

शोभायात्रा से पूर्व भरतपुर गेट स्थित वाल्मीकि वाटिका पर महर्षि वाल्मीकिजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पूजा अर्चना की गई। यहां से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा वाल्मीकि वाटिका से भरतपुर गेट से चौक बाजार, छत्ता बाजार, होलीगेट फिर भरतपुर गेट और वाल्मीकि वाटिका पर जाकर समापन हुआ। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि की भव्य झांकी के अलावा राधा कृष्ण राम सीता हनुमान, भोलेनाथ के अलावा अन्य देवी देवताओं की झांकी भी निकाली गई। इस दौरान स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा होलीगेट पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष/उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट का पटुका व माला डालकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महापौर डा. मुकेश आर्यबंधु व श्री उपमन्यु ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए कुरीति को समाप्त करना अति आवश्यक है। वाल्मीकि समाज को वीर की उपाधि दी।

अध्यक्ष महेश काजू ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम मेें सतीश, अजय सनवाल, लक्ष्मन प्रसाद आनंद, राहुल सनवाल, ओम प्रकाश सनवाल, शरणानंद, विनेश सनवाल, कन्हैया लाल चंदेल, नीरज सनवाल, गब्बर चौधरी आदि मौजूद थे।

Next Story
Share it