छात्राओं को यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी 10 बिंदुओं की शपथ दिलाई

मुरादाबाद बिलारी..जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद के आदेश के अनुपालन में आज प्रार्थना स्थल पर श्री राजीव कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता आर पी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी 10 बिंदुओं की शपथ दिलाई । प्रार्थना सभा में छात्र छात्राओं को शपथ में कि ,हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे।, 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किए किसी बाहन का संचालन नहीं करेंगे, बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल स्कूटर नहीं चलाएंगे ,हम वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करेंगे तथा अन्य को भी प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे, हम खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नहीं करेंगे ,वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों का सम्मान प्रदान करेंगे ,हम कभी भी नशे की स्थिति में वाहन का संचालन नहीं करेंगे ,हम वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे हम वाहनों पर स्टन्ट आदि नहीं करेंगे ,हम तेज गति से बाहन नहीं चलाएंगे ,छात्र छात्राओं को शपथ के साथ-साथ जागरूक भी किया गया तथा कार्यक्रम से संभागीय परिवहन अधिकारी मुरादाबाद को भी सूचित कर दिया गया इस अवसर पर अध्यक्षता कालेज के प्रधानाचार्य श्री निवास शर्मा ने की तथा संचालन शिक्षक श्री दीपक कुमार शर्मा ने किया इस अवसर परशिक्षक नेता मोहन लाल शात्री, श्री कोमल राम, महेंद्र सिंह ,बलवंत सिंह सत्यवती सक्सेना, मनमोहन कौशिक ,संजीव कुमार सिंह लक्ष्मीकांत, नीरज दुबे ,हिमांशु सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।.....
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद