इंडिया टूरिज्म वाराणसी के द्वारा 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाए जा रहे पर्यटन पर्व का भव्य समापन

वाराणसी
इंडिया टूरिज्म वाराणसी एवम् दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एवम् टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के सहयोग से इन्डिया टूरिज्म कार्यालय के प्रांगण में आज शाम 6:00 बजे पर्यटन पर्व के समापन समारोह का उत्तर प्रदेश राज्य के पर्यटन मंत्री की उपस्थिति में संगीत समारोह के साथ भव्य समापन हुआ समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य के पर्यटन मंत्री माननीय नीलकंठ तिवारी एवं 39 जीटीसी कैंट वाराणसी के ब्रिगेडियर बैंसला साहब ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री महोदय ने कहा की बनारस केवल पर्यटन की राजधानी कि नहीं एवं साहित्य का भी तीर्थ है।
कार्यक्रम को बिग्रेडियर श्री बैंसला ने भी पर्यटन के बारे में महत्वपूर्ण बातें कहीं।
संगीत संध्या का आगाज़ श्री देव पंकज ने अपनी खूबसूरत गणेश वंदना की प्रस्तुतिकरण से की। आशीर्वाद संगीत विद्यालय से डॉक्टर जया रॉय के नेतृत्व में पहुंची छात्राओं की टीम ने महिषासुरमर्दिनी थीम पर शानदार कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात् श्री विमल बावरा जी की टीम कबीर वाणी के मनमोहक गीत प्रस्तुत कर सबका में मोह लिया।
स्वागत भाषण इन्डिया टूरिज्म वाराणसी के सहायक निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने किया
पर्यटन पर्व के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्थाओं और लोगों को ब्रिगेडियर बैंसला के हाथों सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में श्री उपेन्द्र गुप्ता जी, श्री राशिद खान, श्री अस्विनी कुमार, श्री अखिलेश कुमार, श्री सत्यप्रकाश अशोक वर्मा, उपाध्याय, श्री सुशील सिंह, श्री विक्रम सिंह श्री प्रदीप राय, अवनीश पाठक, श्री अजय गुप्ता, श्री संतोष सिंह, श्री अंकित, श्री वरुण अग्रवाल मदन कुशवाहा, श्रीकांत आदि सभा का संचालन टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के सचिव जैनेन्द्र कुमार राय ने कहा
तथा धन्यवाद् ज्ञापन अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने किया।
रिपोर्टर:- आंनद कुमार दुबे