मऊ : घर में धमाके के बाद मकान मलबे में तब्दील, हादसे में सात की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

मऊ, । वलीदपुर नगर के मोहल्ला बिचलापुरा में तड़के एक घर अचानक हुए धमाके में पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से अब तक 7 लोगों का शव निकाला जा चुका है। वहीं हादसे में आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुर्इ है। हादसे के बाद मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक अस्पताल में सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परिवार में सुबह घरेलू सिलेंडर में धमाका होने के बाद पूरा मकान मलबे में बदल गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार तड़के वलीदपुर नगर में बिचलापुर मोहल्ले में छोटू विश्वकर्मा के घर अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। धमाका इतना जोरदार था कि मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया, जबकि आस पड़ोस के मकानों में दरारें पड़ गईं। वहीं हादसे की जानकारी होते ही पूरा मोहल्ला उमड़ पड़ा और ध्माके में ध्वस्त मकान से घायलों को एक एक कर निकालना शुरू किया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही पुलिस टीम भी पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरु किया गया। एक एक कर सात शव मकान से निकले जबकि आधा दर्जन के करीब घायलों को अस्पताल भेज दिया गया।