Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पछाँयगांव में बाल्मीकि आश्रम पर भक्तों का लगा तांता, बाल्मीकि समाधि के दर्शन कर पूजा की

पछाँयगांव में बाल्मीकि आश्रम पर भक्तों का लगा तांता, बाल्मीकि समाधि के दर्शन कर पूजा की
X

बीहड़ में यमुना किनारे स्थिति है सैकड़ो वर्ष पुरानी समाधि

आसपास के कई जिलों के लोग यहां आकर करते है पूजा, होती है हर मनोकामना पूरी

इटावा । इटावा के पछाँयगाँव क्षेत्र के बेला आश्रम में महृषि बाल्मीकि समाधि पर आज पूरे दिन भक्तो का तांता लगा रहा।

यमुना किनारे स्थित महर्षि बाल्मीकि आश्रम में आज सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा आसपास के कई जिलों के भक्त दर्शन करने के लिए आये। किवदंती है कि लव कुश का जन्म इसी स्थान पर हुआ और यहां जो समाधि है वो बाल्मीकि ऋषि की है यह मानकर यहां के लोग इस समाधि की पूजा करते है। यहां के गांव पछाँयगांव, बेला, चतौला, भाऊपुरा, मंशाराम पूरा, जैतपुर, पूरा बसावन, मनीनगर, गडायता, हटे का ताल, पूरा दंगली आदि सैकड़ो गांव के लोग बड़ी संख्या में यहां पूजा करने आते है।

आज सुबह मंदिर पर पूजन हवन पर बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

Next Story
Share it