Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सैफई में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्‍मीकि जयंती

सैफई में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्‍मीकि जयंती
X

सैफई (इटावा) सैफई में रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे समाज के हर जाति वर्ग के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

आदि काव्‍य रामायण के रचयिता ज्ञानी महर्षि वाल्‍मीकि का जन्‍मदिवस सैफई में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। पौराणिक कथाओं के अनुसार वैदिक काल के महान ऋषि वाल्‍मीकि पहले डाकू थे। लेकिन जीवन की एक घटना ने उन्हें बदलकर रख दिया। वाल्‍मीकि असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे शायद इसी वजह से लोग आज भी उनके जन्मदिवस पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे शायद इसी वजह से लोग आज भी उनके जन्मदिवस पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

सैफई में बाल्मीकि जयंती के आयोजन व शोभायात्रा में अध्यक्ष रामफल भारती, ईश्वरदयाल, श्याम बाबू, बलजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना लाल, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक भाऊ, संजय कुमार उल्फत, जगदीश सोनी, राजू, राहुल, रूपेश, विवेक हितेश, राजकुमार, राम हेतु, जयपाल, शेर सिंह, अशोक कुमार, विकास बाबू, दिलीप कुमार मौजूद रहे

Next Story
Share it