Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़ के संजरपुर, बिलरियागंज, फरिहां, खुटहना में रिहाई मंच ने किया जनसंवाद

आज़मगढ़ के संजरपुर, बिलरियागंज, फरिहां, खुटहना में रिहाई मंच ने किया जनसंवाद
X

हम हैं इसके मालिक हिन्‍दुस्‍तान हमारा, देश सबका न कोई घुसपैठिया न कोई शरणार्थी- रिहाई मंच

आज़मगढ़ 12 अक्टूबर 2019. रिहाई मंच का जनसंवाद अभियान सूबे के गांव-कस्बों तक चलाया जा रहा है. भाजपा द्वारा एनआरसी से पहले संसद में विधेयक लाने जिसके तहत एनआरसी में नाम न आने के बावजूद किसी हिंदू, ईसाई या बौद्ध को नागरिकता दी जाएगी ऐसा कहना मुस्लिम विरोधी जेहनियत का नतीजा है। दरअसल नागरिकता संशोधन विधेयक कुछ और नहीं बल्कि साम्प्रदायिक और संकीर्ण राजीनीति को खाद पानी देने की कवायद है।

बिलरियागंज, आजमगढ में डॉक्टर उमैर के आवास पर रिहाई मंच के तत्वावधान में मौलाना ताहिर मदनी की अध्यक्षता में NRC, NPR, वोटर लिस्ट संशोधन तथा वोटर लिस्ट में आधार कार्ड ज्वाइनिंग से सम्बन्धित जानकारी से जनता को जागरूक करने को लेकर जनसंवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संयोजन मोहम्मद अशहद गुडडू और संचालन मसीहुद्दीन संजरी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव, फैसल, उमेश कुमार, विनोद यादव, शाहआलम शेरवानी, बांकेलाल यादव, अबु मोहसिन खान, पूर्व चेयरमैन आरिफ खान, मोहम्मद आसिफ, हाफिज मोहम्मद दानिश, डॉक्टर नोमान अहमद,सभासद मोहम्मद साद, आसिफ गुड्डू, मंजर आलम, जियाउरॅहमान, मोहम्मद असलम, बेलाल अहमद, मोहम्मद कासिफ आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

खुटहना, आज़मगढ़ में समाजसेवी गुलाम अम्बिया के आवास पर मौजूदा दौर में नागरिकता के सामाजिक-राजनीतिक सवालों को लेकर बातचीत हुई. बैठक का संचालन सालिम दाउदी ने किया. वहीं फरिहां में मोहम्मद अबूबकर और संजरपुर में तारिक शफ़ीक़ के आवास पर आयोजित बातचीत में युवा साथियों के बहुतेरे सवालों का जवाब फैशल और तारिक शफ़ीक़ ने दिया. इस दौरान रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, शाहआलम शेरवानी, सालिम दाउदी, बांकेलाल यादव भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Next Story
Share it