Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राज्य कर्मचारियों को दीवाली से पहले 25 को ही मिल जाएगा वेतन, बोनस भी दे देगी सरकार

राज्य कर्मचारियों को दीवाली से पहले 25 को ही मिल जाएगा वेतन, बोनस भी दे देगी सरकार
X

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों की जेब पर्व पर खाली न रह जाए, इसलिए राज्य सरकार उन्हें दीवाली से पहले वेतन देने जा रही है। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने 25 अक्टूबर को वेतन जारी करने के निर्देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को दिए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि दीवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस भी दे दिया जाएगा।

राज्य सरकार हर महीने पहली तारीख को वेतन देती है, लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को दीवाली होने के कारण राज्य कर्मचारी पर्व से पहले वेतन की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने मांग स्वीकार करते हुए प्रदेश के करीब 20 लाख सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को तोहफा दिया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि 26 अक्टूबर को बैंक अवकाश और 27 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण वेतन व पेंशन का भुगतान 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।

राज्य कर्मचारियों के साथ सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों व कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा प्रदेश के कोषागारों से पेंशन पाने वाले पेंशनधारकों को भी नियत तिथि से पूर्व भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा हर साल मिलने वाला बोनस भी कर्मचारियों को दीवाली से पहले मिल जाएगा। अपर मुख्य सचिव वित्त ने बताया कि संबंधित आदेश अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।

Next Story
Share it