पीरवी जवानों ने बचाई घायल की जान, तत्काल पहुंचाया जिला अस्पताल
BY Anonymous13 Oct 2019 6:46 AM GMT

X
Anonymous13 Oct 2019 6:46 AM GMT
अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी हवाई पट्टी क्षेत्र में रात्रि 11:24 पर तेज रफ्तार पिक अप ने बाइक में मारी टक्कर हुआ घायल।
यहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम बिहारी पुत्र सीताराम निवासी नजीर पुर थाना पूरा कलंदर बीती रात बाइक से अपने घर जा रहा था की पिकअप ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। वही शांति चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर युवक को किया घायल दोनों घायलों को तत्काल पीआरबी 0898 द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया शीघ्र पीआरवी उप निरीक्षक लाल बचन राम कांस्टेबल सुशील कुमार यादव ड्राइवर होमगार्ड वीरेंद्र सहवाग द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जोकि एक सराहनीय कार्य पीआरवी द्वारा किए जाने से घायलों के परिजनों द्वारा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व अयोध्या पुलिस की प्रशंसा किया है।
Next Story