Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आर्थिक मंदी पर रविशंकर प्रसाद का अजीबोगरीब बयान, फिल्मों ने तो 120 करोड़ रुपये की कमाई की

आर्थिक मंदी पर रविशंकर प्रसाद का अजीबोगरीब बयान, फिल्मों ने तो 120 करोड़ रुपये की कमाई की
X

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज एक अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने आर्थिक मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दो अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की। तो फिर देश में मंदी कहां है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चूंकि वे अटल विहारी वाजपेयी की सरकार में इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर थे इसलिए मूवी से लगाव है।

केंद्रीय मंत्री ने जाने माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का जिक्र करते हुए कहा कि तीन फिल्मों ने एक दिन में 120 करोड़ रुपये की कमाई की है। उन्होंने वॉर, जोकर और सायरा फिल्म का नाम लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "अब देश में इकोनॉमी थोड़ी साउंड है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपया रिटर्न आता है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोबाइल, मेट्रो और सड़कें बन रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था का आधारभूत ढांचा मजबूत है और महंगाई दर नियंत्रण में हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि एफडीआई सबसे ऊंचे स्तर पर है।

Next Story
Share it