कन्या भारती के अंतर्गत किशोरी परामर्श एवं परिसंवाद विचार गोष्ठी

मुरादाबाद बिलारी विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद वंदे मातरम अवकाश के पश्चात कन्या भारती के अंतर्गत किशोरी परामर्श एवं परिसंवाद विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि माननीय राजकुमारी रीना कुमारी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन राजमहल राजा का सहसपुर एवं उनके पुत्र श्रीमान युवराज दिग्विजय सिंह उर्फ राजा बाबा कॉलेज में पधारने पर कन्या भारती की छोटी छोटी बहनों ने प्रथम आगमन पर एक सुंदर रंगोली सजाकर छोटे छोटे हाथों से पुष्प वर्षा कर फूल बरसा कर अतिथि का स्वागत किया एवं ट्विंकल पहल कुमारी साध्वी यादव कुमारी काजल चौहान ने आए हैं अतिथि करे स्वागतम स्वागत गीत प्रस्तुत करके वातावरण को मनोरम कर दिया इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती एवं भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उस पार किया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराया एवं तिलक करके बालिका शिक्षा प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती मीनू यादव ने वेज लगाकर स्वागत किया प्रधानाचार्य ने विद्यालय की स्थापना विद्या भारती का लक्ष्य सामाजिक समरसता पर्यावरण यातायात जागरूकता आध्यात्मिक 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ विद्यालय के पूरे वर्ष भर के संक्षिप्त क्रियाकलाप को उनके सम्मुख रखने का प्रयास किया अपने द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्य के 12 संस्मरण भी प्रेरणादाई सुनाएं इस अवसर पर मुख्य अतिथि रानी राजकुमारी रीना कुमारी जी ने कहा आज भारत देश की बेटियां प्रशासनिक राजनीतिक आध्यात्मिक शिक्षा जगत अंतरिक्ष यान देश की सीमा किसी भी क्षेत्र में पूरी दुनिया में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं हमें अपने स्कूल के गुरुजनों से शिक्षिकाओं से तथा अपने घर पर माता-पिता बुजुर्गों से समाज से जीवन भर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए हमें दैनिक दिनचर्या खानपान चरित्र अनुशासन अपनी वेशभूषा आदि पर विशेष ध्यान रखना चाहिए स्वच्छता वृक्षारोपण जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण आदि पर भी हमें ध्यान रखना होगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोई भी बेटी समाज में निरक्षर न रहने पाए समाज के सभी लोगों को आगे आकर बेटियों को पढ़ाने में कुशल योगदान करने की आवश्यकता है इस अवसर पर ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान उप प्रबंधक युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी ने मुख्य द्वार पर अतिथियों का स्वागत किया युवराज दिग्विजय सिंह उर्फ राजा बाबा ने भी अपने विचार व्यक्त किए अंतर जगत नारायण शर्मा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए प्रधानाचार्य जी ने अपना बहुमूल्य समय देकर कॉलेज में आने पर सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर तहसील प्रभारी उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के जीतू कुमार भी उपस्थित रहे
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद