Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ब्लाक स्तरीय परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

ब्लाक स्तरीय परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न
X

सैफई: मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित परिषदीय ब्लाक स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जौहर दिखाए। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार यादव के सरंक्षण में प्रतियोगिता का शुभारंभ उपजिलाधिकारी हेम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में प्राइमरी बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में अंश,100 मीटर में विष्णुदयाल, 200 मीटर में रामकिशोर, व बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में नीति,100 मीटर में सपना, 200 मीटर में सपना, 400 मीटर में यासमीन तथा जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विशाल, 200 मीटर दौड़ में 400 मीटर दौड़ में धुव्र, 600 मीटर में संतोष तथा जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कंचन, 100 मीटर में मोनिका, 200 मीटर में नीतिका, 400 मीटर में अंजली, 600 मीटर में कंचन आदि ने प्रथम स्थान पाया।लंबी कूद में मधु तथा बबली रही। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व जिला व्यायाम शिक्षका प्रमिला पाठक द्वारा किया गया ।संजीव यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। इस अबसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एसके लहरी, राजवीर सिंह एबीआरसी, विपिन यादव, मुनेंद्र सिंह तोमर, राहुल, मुकेश, अरुण सोनी, प्रदीप कुमार, उपेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it