Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में बेखौफ बदमाश, अब देवबंद में भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या

यूपी में बेखौफ बदमाश, अब देवबंद में भाजपा सभासद की गोली मारकर हत्या
X

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के इरादे कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सहारनपुर जिले में एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार बीजेपी नेता की सरेआम हत्या कर दी गई है।

देवबंद के रणखंडी रेलवे फाटक पर भाजपा के सभासद दारासिंह की शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। घायल सभासद को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। लेकिन बदमाशों को कोई सुराग नहीं लग सका।

पुलिस के मुताबिक भाजपा सभासद मिल का ठेकेदार भी बताया गया है। हत्या के कारणों को अभी पता नहीं चल सका है। वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Next Story
Share it