चाइनीज पटाखों पर प्रशासन का प्रतिबंध, तीन दिन तक ही खरीद सकेंगे फुलझड़ी और अनार

लखनऊ, प्रशासन ने इस बार भी केवल तीन दिनों के लिए ही पटाखों की बिक्री को हरी झंडी दिखाई है। राजधानी के रस्तोगी इंटर कॉलेज मैदान में हमेशा की तरह तीन दिनों तक फुटकर पटाखा बाजार लगाने की मंजूरी दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को मैदान का दौरा कर दुकानदारों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
राजधानी में धनतेरस से पटाखों की बिक्री शुरू होगी जो दीपावली के दिन तक होगी। रस्तोगी बाजार में केवल फुटकर पटाखे बेचने की ही इजाजत होगी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के अलावा दमकल और लेसा के भी अधिकारी थे। वहीं, प्रशासन ने सभी कारोबारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है कि कोई भी चाइनीज पटाखों की बिक्री नहीं करेगा। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो तत्काल उसका लाइसेंस खत्म कर दिया जाएगा। मानकों के अनुसार ही पटाखों की बिक्री के अनुमति होगी। अधिक आवाज या बारूद वाले पटाखे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
प्रशासन ने थोक कारोबारियों को अनावश्यक स्टाक नहीं रखने की चेतावनी दी है। अगर निर्धारित चौहद्दी के अलावा कहीं पर पटाखे रखे गए तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
शहर में बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस
शहर में करीब 40 से अधिक स्थानों पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन अस्थाई लाइसेंस जारी करेगा। इनमें शहर के लगभग सभी प्रमुख इलाकों में खाली स्थानों में अस्थाई लाइसेंसों की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही अधिकारी निर्धारित स्थलों का दौरा कर रिपोर्ट देंगे, उसके बाद ही फाइनल सूची जारी की जाएगी।