प्रतापगढ़ इंटरसिटी की रफ्तार में अचानक लगी ब्रेक, ड्राइवर के केबिन में घुसा युवक

रायबरेली, । प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की रफ्तार में शनिवार सुबह गंगागंज रेलवे स्टेशन पहुंचते ही अचानक ब्रेक लग गई। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। तभी एक संदिग्ध युवक ड्राइवर के केबिन में जा घुसा और हंगामा करने लगा। यात्रियों ने उसे पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। 20-25 मिनट चले हंगामें के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।
हरचंदपुर थानाक्षेत्र के गंगागंज स्टेशन का मामला है। दरअसल, 4123 प्रतापगढ़ इंटरसिटी करीब 7:15 पर स्टेशन पहुंची। सिंगल पॉइंट पर ट्रेन धीमी हुई। तभी एक संदिग्ध युवक अचानक ड्राइवर के केबिन में जा घुसा और हंगामा करने लगा। जिसके चलते ट्रेन रोक दी गई। तभी गुस्साए यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई करदी। जिसमें युवक के कपड़े तक फट गए। यात्रियों ने युवक को पकड़कर केबिनमैन के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रेन मौजूद कुछ लड़कों ने उसे इमरजेंसी सिग्नल पर हाथ दबाने को मजबूर किया था। जिसके बाद ट्रेन रुक गई। वहीं, जीआरपी मामले की जांच कर रही है। वहीं, 20-25 मिनट चले हंगामें के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।