Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव आज मतगणना: पेटियों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

लखनऊ बार एसोसिएशन चुनाव आज मतगणना: पेटियों में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
X

लखनऊ, । लखनऊ बार एसोसिएशन के 22 पदों पर चुनाव लडऩे वाले 84 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार शाम पांच बजे के बाद पेटियों में बंद हो गया। कड़ी सुरक्षा में शांति पूर्वक मतदान हुआ। लैकपैड चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला एवं विधायक अम्बरीश पुष्कर, भाजपा नेता शिवभूषण सिंह, आरएलडी के प्रवक्ता अनिल दुबे, लविवि के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी सिंह व आशीष सिंह आशू समेत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शनिवार सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन गोपाल नारायण मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार सुबह नौ बजे मतदान के लिए 15 बायोमैट्रिक मशीनें लगाई गईं और 125 बूथ बनाए गए। इसके अलावा 12 पर्ची और 12 बैलेट काउंटर बनाए गए। हर काउंटर पर दो व्यवस्थापक बैठाए गए। कलेक्ट्रेट गेट से लेकर स्वास्थ्य भवन तिराहे के बीच मुख्य मार्ग पर मतदान के लिए बैरीकेडिंग की गई थी। वहीं, मतदान परिसर से दूर प्रत्याशी अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे। मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के सामने तीनों मत पेटियां सील कर मतगणना के लिए सुरक्षित रख दी गईं।

जीत के दावे करते रहे प्रत्याशी

मतदान के दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के बूथ से दूर जीत के वादे करते नजर आए। कोई खुद को विजेता बनाने का दावा ठोक रहा था तो कई खुद को आगे बता रहे थे। उधर, समर्थक नारेबाजी करते हुए प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से मेल मुलाकात कर रहे थे।

Next Story
Share it