Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रमुख सचिव नवनीत सहगल समेत 18 डेंगू की चपेट में, नौ साल की बच्ची की मौत

प्रमुख सचिव नवनीत सहगल समेत 18 डेंगू की चपेट में, नौ साल की बच्ची की मौत
X

लखनऊ, । शहर की वीवीआइपी कॉलोनियों में भी डेंगू का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को आइएएस समेत 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं, नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। इसके अलाव मलिहाबाद के कई गांवों में बुखार का प्रकोप फैला है।

केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार के मुताबिक, गुरुवार रात प्रमुख सचिव खादी उद्योग नवनीत सहगल की तबियत बिगड़ गई। उन्हें केजीएमयू लाया गया। शुक्रवार को जांच कराई गई तो इसमें डेंगू की पुष्टि हुई। वहीं प्लेटलेट्स 10 हजार निकली। ऐसे में शताब्दी स्थित आरआइसीयू में उन्हें भर्ती किया गया।

वहीं प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) विधि अपनाई गई। इसमें व्यक्ति के खून से सीधे प्लेटलेट्स निकालकर मरीज को चढ़ाया गया। शाम को हालत में सुधार आया। वहीं केशवनगर निवासी नौ वर्षीय सारिका कनौजिया की मौत हो गई। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्थानीय निवासी ममता त्रिपाठी के मुताबिक बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई थी। उसकी मौत के बाद परिवारीजन शव लेकर गृह जनपद चले गए। वहीं स्कूल में छुट्टी कर दी। नागरिकों ने क्षेत्र में बीमारी के बढ़ते प्रकोप लेकर मार्च व सीएमओ कार्यालय घेराव का एलान किया।

अब तक 433 लोगों को डेंगू

शहर में जनवरी से अब तक 433 में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसमें गुरुवार को 18 लोगों में डेंगू पाया गया। बीमारी पर अंकुश की कोशिशें नाकाम हो रही हैं। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने शुक्रवार को फैजुल्लागंज का दौरा किया। यहां रोगों से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान लोगों ने साफ-सफाई न होने की शिकायत की।

बुखार से कई बीमार

मलिहाबाद के कसमंडी खुर्द, हिमरापुर, सेंधरवा, मुजासा समेत आधा दर्जन गांव में कई ग्रामीण बुखार से बीमार हैं। हिमरापुर गांव के प्रधान जुनैद अहमद ने बताया कि सूचना के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। इसके अलावा मुजासा गांव में सीबा, फरिया, उबैद, आरिफ, गोलू, कसमंडी खुर्द गांव में कमल, फरहान, रेहान, आमिर, सुरेश और सेंधरवा गांव में राजू, मुन्ना, अनीस, फहीम, हिमरापुर में राजेश, विनय, उजैर, लुकमान, सानिया, राजकुमार समेत करीब सौ लोग बुखार की चपेट में हैं।

Next Story
Share it