Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश के सपने को पूरा करने का लिया संकल्प

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश के सपने को पूरा करने का लिया संकल्प
X

वाराणसी

मिर्जामुराद आदर्श ग्राम नागेपुर के आशा सामाजिक विद्यालय व लोक समिति आश्रम के स्कूली बच्चे व किशोरियों ने लोकनायक जयप्रकाश की जयंती के साथ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बेटियो ने जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए यह संकल्प लिया कि वे समाजसेवा से जयप्रकाश के सपनो को पूरा करेंगीं। उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण जीवन भारतीय समाज की समस्याओं के समाधानों के लिए व्यतीत किया। वे भारतीय राजनीति में सत्ता की कीचड़ में केवल सेवा के कमल कहलाने में विश्वास रखते थे। उन्होंने भारतीय समाज के लिए बहुत कुछ किया लेकिन सार्वजनिक जीवन में जिन मूल्यों की स्थापना वे करना चाहते थे, वे मूल्य बहुत हद तक देश की राजनीतिक पार्टियों को स्वीकार्य नहीं थे। क्योंकि ये मूल्य राजनीति के तत्कालीन ढांचे को चुनौती देने के साथ-साथ स्वार्थ एवं पदलोलुपता की स्थितियों को समाप्त करने के पक्षधर थे, राष्ट्रीयता की भावना एवं नैतिकता की स्थापना उनका लक्ष्य था, राजनीति को वे सेवा का माध्यम बनाना चाहते थे।

बालिकाओ ने जयप्रकाश के इन्हीं सपनों पर चर्चा की और रैली निकालकर के इसे पूरा करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंजिता, विद्या, शमा, श्यामसुन्दर, पंचमुखी, सुनील, मधुवाला, सीमा, मनीष और स्कूल की बेटियो ने भाग लिया।

रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Next Story
Share it