Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी चेतना समिति की छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी चेतना समिति की छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
X

वाराणसी

लोक चेतना समिति के ओर से विद्यापीठ, चोलापुर, चिरईगांव ब्लाक की सैकड़ों किशोरियों, छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया। जिला मुख्यालय स्थित ज़िला प्रोबेशन कार्यालय, महिला व समाज कल्याण विभाग, तहसील और आशा ज्योति केन्द्र की कार्य प्रणाली को जाना। पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य को जाना और विभिन्न हेल्पलाइन, महिला 1090, चाइल्डलाइन 1098, घरेलू हिंसा 181आदि हेल्पलाइन एफआईआर दर्ज करने के तरीकों को देखा व जाना।

ग्रामीण इलाको में रहने वाली ये किशोरियों जिनका कभी जिले पर आना जाना नहीं रहा आज भी वह गैर बराबरी विचार रखने वाले समाज में अपनी बंदिशों को झेल रही हैं लड़कियों को बाहर जाना खासतौर से थाने, तहसील और कचहरी जैसे जगहों पर जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता हैं समाज कल्याण विभाग जिला समन्वयक प्रियंका ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बताया, तहसील पर किशोरियों से कहा कि आप को कानून द्वारा सुरक्षा के तमाम अधिकार मिले है,आपलोग उसका बिना डरे, निसंकोच प्रयोग कर लाभ उठायें और समाज को सुरक्षित व मजबूत करने में हमारा सहयोग करें।और आशा ज्योति केंद्र समन्वयक अर्पिता ने अनेकों जानकारी देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 घरेलू महिला हिंसा हेतु 181 हेल्पलाइन नंबर की पूर्ण जानकारी दिया तत्पश्चात इन किशोरियों को यह भी जानकारी दी गई थी आप किसी भी समस्या में कभी भी कहीं पर फसी हो आप इन नंबरों पर फोन करके तत्काल शिकायत दर्ज करा सकती हैं हिंसा नहीं सहना है, चुप नहीं रहना है इन नारों के साथ यह किशोरियां कार्यालय भ्रमण करते हुए जानकारी लेते हुए आशा ज्योति केंद्र के सभागार में जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम का संचालन लोक चेतना समिति की पूनम ने किया जिनका सहयोग में नीति के साथ साथ महिला चेतना समिति से माला, झूला, बंदना, प्रियंका, रचना, चारू, अफसाना और निशा के साथ चोलापुर से 20, चिरईगांव से 20 और काशी विद्यापीठ से 10 किशोरियों की भागीदारी कुल 3 ब्लॉक के 25 ग्राम पंचायत से 55 किशोरियों की भागीदारी रही।

रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Next Story
Share it