Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नाहर गढ़ी के मानवेन्द्र बने उपजिलाधिकारी

नाहर गढ़ी के मानवेन्द्र बने उपजिलाधिकारी
X

मन मे अगर कुछ कर दिखाने का जज्वा हो तो कोई भी राह मुश्किल नही होती । ऐसा ही कर दिखाया एक छोटे से गॉव के युवा मानवेन्द्र ने । मानवेन्द्र ने 2017 PCS परीक्षा में सफलता हासिल की है । मानवेन्द्र ने उत्तर प्रदेश में 16 वी रैंक हाशिल करते हुए आगरा मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है । मानवेन्द्र वर्तमान में सहायक श्रम आयुक्त पद पर गाजियाबाद में तैनात है । तो वही 2017 की परीक्षा में सफ़लता हाशिल करते हुए SDM बने है मानवेन्द्र की इस सफलता से उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है । बल्देव इलाके के नाहर गढ़ी के रहने वाले मानवेन्द्र शरू से ही पढ़ने में अव्वल रहे हुए । मानवेन्द्र ने इंटर मीडिएट यू पी बोर्ड से किया जिसमें उन्हींने टॉप किया था । मानवेन्द्र के पिता वीरेंद्र सिंह कानपुर सेंट्रल के मुख्य टिकिट निरीक्षक रहे है और अब रिटायर्ड होकर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते है ।वही इनकी माँ राजकुमारी ग्रहणी है । मानवेन्द्र तीन भाई बहन है मानवेन्द्र के बड़े भाई अजीत ने भी पी सी एस जे है और फिरोजाबाद में जज है , मानवेन्द्र की सफलता से पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल है और मानवेन्द्र के घर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । लोगो का कहना है कि मानवेन्द्र ने न सिर्फ उनके गांव का नाम रौशन किया है बल्कि प्रदेश में 16 वीं रैंक लाकर मथुरा का नाम भी रौशन किया है । मानवेन्द्र ने अपनी सफलता के लिए अपने माता पिता को इसका श्रय दिया है । तो वही मानवेन्द्र के पिता वीरेंद्र सिंह ने मानवेन्द्र की लगन और मेहनत को ही इस सफ़लता का हक़दार बताया है और मानवेन्द्र के बड़े भाई अजीत को इनका प्रेरणा का श्रोत बताया । मानवेन्द्र की सफलता के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहद ख़ुश है ।

Next Story
Share it