ललितपुर: बीच सड़क पर पति की हत्या कर लाश के पास बैठी रही आरोपी पत्नी

ललितपुर. जिले अंडेला गांव के पास एक चौंकाने वाली वारदात हुई. गांव के लोग उस समय चौंक गए जब वे शुक्रवार सुबह सड़क पर निकले तो वहां पर एक महिला अपने पति की लाश के साथ बैठी थी. पास ही उसके बच्चे भी थे. पता चला कि महिला ने ही सड़क पर अपने पति की साड़ी का फंदा लगा कर हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया.
#ललितपुर - बीच सड़क पर पत्नी ने पति को गला दबाकर मार डाला
— Bharat Sharma (@bagibharat) October 11, 2019
बच्चों के सामने की हत्या
पत्नी ने कहा कि पति शराब पीकर कर रहा था मारपीट@lalitpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/TL4v4uPmEK
विवाद हुआ तो बस से उतर कर लगा दिया फंदा
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अंडेला निवासी देव सिंह के तौर पर हुई है. वह अपनी पत्नी राजकुवर के साथ बस में सफर कर रहा था. इस दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों बस से उतरे और झगड़ने लगे. गुस्साई राजकुवर ने अचानक सड़क पर ही पति के गले में साड़ी का फंदा लगा दिया और जब तक उसका दम नहीं टूट गया उसने छोड़ा नहीं. इस पूरी वारदात के समय उसके बच्चे भी वहीं मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि देव सिंह के सिर पर भी गहरी चोट के निशान है. इससे यह प्रतीत होता है कि पति पत्नी के बीच काफी देर तक संघर्ष हुआ. हत्या के बाद राजकुवर ने भागने की कोशिश नहीं की और वह अपने पति के पास ही सड़क पर शव को लेकर बैठी रही.
10 साल से परेशान कर रहा था पति
राजकुवर ने बताया कि पिछले दस साल से देव सिंह उसे परेशान कर रहा था. इसी बात से परेशान होकर उसने देव की हत्या कर दी. हत्या की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया.




