कोरांव में युवक की मौत पर बवाल, पथराव में सीओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल

प्रयागराज, । जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के युवक की मौत से लोग आक्रोशित हो उठे। शुक्रवार की दोपहर शव रख रास्ताजाम कर दिया। समझाने पहुंची पुलिस को लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकते हुए दौड़ा लिया। इस दौरान सीओ समेत कुछ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। बाकी ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिसकर्मी गांव के घरों में छिपे हैं। मौके पर भारी संख्या में फोर्स बुलाई गई है लेकिन लोग आक्रोशित हैं। बाद में एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।
दो दिन पहले पिटाई से युवक जख्मी हो गया था
कोरांव के सेमरिहा गांव के रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू 29 पुत्र अमरनाथ सिंह की दो दिन पहले कोरांव निवासी कुछ दबंगों ने पिटाई की थी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। रमेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था।
आक्रोशित लोगों ने रास्ताजाम व पुलिस पर पथराव किया
युवक की मौत से गांव के लोग आक्रोशित हो उठे। जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और युवक का शव कोरांव चौराहे पर रखकर रास्ताजाम कर दिया। लोगों का आक्रोश देखकर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर मौके से हट गए। इधर सूचना पाकर कोरांव थाने की फोर्स लोगों को समझाने पहुंची। फोर्स के साथ सीओ कोरांव भी थे। पुलिस को देखते ही लोगों का गुस्सा बढ़ गया और पथराव करते हुए दौड़ा लिया।
किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। सीओ समेत कुछ पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की भी सूचना है। फिलहाल पुलिसकर्मी गांव के घरों में छिपे हैं। सूचना पर वहां भारी संख्या में फोर्स बुला ली गई है। स्थिति काफी तनावपूर्ण है।




