Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चेन्‍नई पहुंचे चिनफ‍िंग, पारंपरिक तरीके से हुआ स्‍वागत

चेन्‍नई पहुंचे चिनफ‍िंग, पारंपरिक तरीके से हुआ स्‍वागत
X

मामल्‍लपुरम, । चीन के राष्ट्रपति शी चिनफ‍िंग अपने दो दिवसीय भारत दौरे के तहत आज चेन्नई के प्राचीन शहर मामल्लापुरम पहुंचे जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। चीनी राष्‍ट्रपति की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत ऐसे वक्‍त होने जा रही है जब कश्मीर के मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच हालिया बयानों के कारण असहज स्थिति पैदा हो गई है। समुद्र किनारे बसे इस प्राचीन शहर में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भव्य स्वागत की तैयारियां हैं।

Live Update:

- चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को आज डिनर में स्थानीय तमिल भोजन दिया जाएगा जिसमें थक्कली रसम, अरेचवित्ता सांभर, कडलाई कुरूमा, कावनरासी हलवा शामिल हैं।

- चीनी राष्‍ट्रपति का पारंपरिक तरीके से भव्‍य स्‍वागत किया गया। तमिलनाडु के राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चिनफ‍िंग की अगवानी की।



Next Story
Share it