पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, आरोपी बोला- साहेब मुझे गिरफ्तार कर लो

कानपुर. शुक्रवार सुबह डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पत्नी से अवैध संबंधों में पति ने उसके प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वारदात के बाद आरोपी पति ने पुलिस को फोन करके जानकारी दी. उसने कहा, साहेब हमने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी, मुझे गिरफ्तार कर लिजिए. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.
घटना नर्वल थाना क्षेत्र के नरौना गांव की है. पुलिस के मुताबिक नरौना गांव निवासी राजेश कुरील की पत्नी सुनीता का अवैध संबंध गांव के रहने वाले मनीष से था. कई बार पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, लेकिन सुनीता अपने प्रेमी से मिलना जुलना बंद नहीं किया. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर विवाद चला आ रहा था.
इसी क्रम में गुरुवार रात पति राजेश कुरील और पत्नी सुनीता के बीच झगड़ा हुआ. पत्नी सुनीता ने फोन करके अपने प्रेमी को बुला लिया. जिसके बाद पति ने पहले पत्नी और फिर उसके प्रेमी मनीष की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डबल मर्डर से पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है.




