Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UPPCS- 2017 का अंतिम परिणाम जारी, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला टॉपर; चुने गए 676 अफसर

UPPCS- 2017 का अंतिम परिणाम जारी, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला टॉपर; चुने गए 676 अफसर
X

प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गुरुवार देर शाम पीसीएस परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इस अहम परीक्षा परिणाम को जारी करने के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बडी तैयारी की थी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने आज देर शाम पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 676 पीसीएस अफसर चुने गए हैं। प्रदेश में लंबे समय से चल रही अफसरों की कड़की कुछ हद तक दूर होगी।

यूपीपीएससी ने गुरुवार शाम को पीसीएस-2017 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित किया। 676 पदों की परीक्षा में इतने ही अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। आयोग ने राज्य के 27 प्रकार के पदों पर चयन के लिए पीसीएस 2017 परीक्षा कराई थी। प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी, जबकि मुख्य परीक्षा जून 2018 में कराई गई। इसका परिणाम आयोग ने सात सितंबर को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में 12295 अभ्यर्थी शामिल थे। इसमें 2029 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए थे।

आयोग में 16 सितंबर से एक अक्टूबर तक साक्षात्कार कुल 16 दिन तक कराए थे। 58 अभ्यर्थी साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे। यूपीपीएससी की ओर से कहा गया है कि इसमें जिन चयनितों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द लिखा है उन्हें निर्धारित समय के अंतर्गत वांछित अभिलेख आयोग को देना होगा। ऐसा न करने पर उनका चयन निरस्त हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी पीसीएस 2017 में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ल शिखर पर हैं। प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील निवासी अमित ने परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित किया है। वहीं, प्रयागराज के एमआइजी एडीए कालोनी नैनी निवासी अनुपम मिश्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड निकट कुमार पैलेस निवासी राज नारायण पांडेय की बेटी मीनाक्षी पांडेय को तीसरा स्थान मिला है। मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी हैं। श्रावस्ती के रामपुर पैंडा निवासी शत्रुहन पाठक चौथे व मुरादाबाद के मानसरोवर स्कूल के पीछे शक्तिनगर की निधि डोडवाल ने पांचवां स्थान हासिल किया है। डिप्टी एसपी पद पर 90 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें मयंक द्विवेदी पहले, अम्बुजा त्रिवेदी दूसरे, विदूष सक्सेना तीसरे, राहुल पाण्डेय चौथे व आशुतोष मिश्र पांचवें स्थान पर हैं।

कॉमर्शियल टैक्स अफसर नहीं बने, अब पीसीएस टॉपर

2017 की पीसीएस परीक्षा में टॉप करने वाले प्रतापगढ़ के अमित शुक्ल 2016 में कामर्शियल टैक्स आफिसर पद पर चयनित हुए थे, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया था। उनका कहना है कि सफलता के लिए सबसे पहले लक्ष्य तय होना चाहिए। इसके बाद मेहनत और लगन से पढऩे से मंजिल जरूर मिलती है। अब उनका अगला लक्ष्य आइएएस बनना है। उनके यूपी टॉप करने पर परिवार के साथ ही दोस्त और रिश्तेदार भी गदगद हैं। प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के किलहनापुर के रहने वाले अमित अपने पिता के साथ शुरू से ही प्रयागराज में रहे। उनके पिता उमाकांत शुक्ल मेडिकल क्षेत्र में निजी व्यवसाय करते हैं और मां क्षमा शुक्ला एएनएम हैं। छोटा भाई सुमित एलएलबी कर रहा है। अमित कहते हैैं कि प्रशासनिक पद पर रहकर लोगों की मदद कर पाना और आसान हो जाता है। वह सामान्य परिवार में पैदा हुए, चुनौतियों से घबराए नहीं। उसी का नतीजा आज का यह परिणाम है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गंगा गुरुकुलम फाफामऊ में हुई। वह भले ही प्रयागराज में रहे, लेकिन अपनी जन्मभूमि प्रतापगढ़ से उनका जुड़ाव हमेशा रहा है और रहेगा।

पहले प्रयास में मिला दूसरा स्थान

प्रयागराज की एडीए कालोनी नैनी निवासी प्रमोद कुमार मिश्र के बेटे अनुपम मिश्र ने पहले ही प्रयास में यूपीपीसीएस-2017 की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल पर अपनी मेधा का डंका बजाया है। अनुपम के पिता प्रमोद भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक अफसर हैं। जीआइसी से हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपम ने 2012 में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) से बीटेक इन कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने लगे। उन्होंने नौकरी के साथ पीसीएस की तैयारी शुरू की। वह रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करते थे। पहले प्रयास में उन्होंने सफलता की नई इबारत गढ़ दी। दो बहनों पूजा और प्रीति के बीच इकलौते भाई अनुपम अपनी सफलता का श्रेय पिता के अलावा मां शशि देवी और दादा पीएन मिश्र को देते हैं। बताते हैैं कि उनके दादा का सपना था कि वह पीसीएस बनें।

मीनाक्षी को माता पिता से मिला हौसला

तीसरा स्थान पाने वाली प्रतापगढ़ की मीनाक्षी पांडेय को हौैसला माता-पिता से मिला। परिवार में शिक्षा का माहौल होने से सफलता मिलने की राह आसान हो गई। बेटी के पीसीएस परीक्षा में सम्मानजनक रैंक पाने से परिवार में उत्सव का माहौल है। शहर के सदर बाजार में बेल्हा देवी रोड की मीनाक्षी पांडेय के पिता राज नारायण पांडेय मंडी सचिव के पद से मीरजापुर से सेवानिवृत्त हैं, जबकि मां कात्यायनी पांडेय यहां पर जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापिका रहीं। छोटी बहन रुक्मिणी शोध छात्रा हैं। मीनाक्षी ने स्नातक शहर के एमडीपीजी कॉलेज से व परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। उन्होंने 2016 में भी सफलता प्राप्त की थी, लेकिन तब वह नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुई थीं। माता-पिता को श्रेय देते हुए बताया कि उनके दो दोस्त अमनदीप और अमित ङ्क्षसह ने भी परीक्षा को लेकर मार्गदर्शन किया। मीनाक्षी ने अपनी दादी विमला पांडेय को भी याद किया, जो हमेशा बेटी को अफसर बनने का हौसला देती थीं। कहती थीं कि तुम अफसर जरूर बनोगी, मैं तुम्हारी सरकारी गाड़ी से दफ्तर तक चलूंगी। दादी अब नहीं रहीं, लेकिन उनका आशीर्वाद मुझे ताकत देता है।

असिस्टेंट कमिश्नर ट्रेड टैक्स के एक पद पर आभा सिंह का चयन हुआ है। इकलौते पद के लिए चयनित आभा सिंह सुल्तानपुर की निवासी हैं। जयसिंहपुर के रुपिनपुर निवासी आभा सिंह पुत्री अनिल कुमार सिंह ने पीसीएस (असिस्टेंट कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स) पद पर चयनित होने का गौरव हासिल किया है।

वह 2016 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित हुई थीं। प्रारंभिक शिक्षा रामराजी सरस्वती बालिका विद्यामंदिर से अर्जित की। फिलहाल आभा मुरादाबाद के भीम राव अम्बेडकर पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षणरत हैं। उनके पिता अनिल सिंह लखनऊ निदेशालय में जिला पंचायत राज अधिकारी हैं। माता सर्वदा सिंह जिले के महाविद्यालय में प्रबंधक हैं। कमर्शियल टैक्स अफसर के पद पर 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड के पद पर चार तथा बीडीओ के पद पर 97 का चयन हुआ है। इस भर्ती का साक्षात्कार इसी 1 अक्टूबर को पूरा हुआ था। उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जल्द जारी होगा कटऑफ

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक व श्रेणीवार, पदवार कटआफ अंक की सूचनाएं शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश पीसीएस-2017 का साक्षात्कार तीन अक्टूबर को पूरा हो गया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने रिकॉर्ड कायम करते हुए सभी छुट्टियां रद कर लगातार 16 दिनों में इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली। आयोग पीसीएस के कुल 676 पदों पर भर्ती के लिए एक सप्ताह में अंतिम चयन परिणाम जारी करने की चुनौती स्वीकार कर ली थी। 16 सितंबर से शुरू हुए इंटरव्यू के लिए कुल 2029 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 58 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मांग की थी कि 18 अक्तूबर से प्रस्तावित पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा शुरू होने से पहले पीसीएस-2017 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाए। अभ्यर्थियों की मांग के मद्देनजर आयोग में सभी साप्ताहिक और सार्वजनिक अवकाश रद कर दिया गया था। इस दौरान लगातार 16 दिनों तक इंटरव्यू कराया गया।

आयोग ने पहले इंटरव्यू का जो कार्यक्रम जारी किया था, उस हिसाब से इंटरव्यू 30 सितंबर तक पूरा होना था। इसी दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन भेजकर इंटरव्यू की नई तिथि मांगी, क्योंकि इस बीच संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा भी चल रही थी और तमाम अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना था। इसे देखते हुए आयोग को इंटरव्यू के लिए एक अतिरिक्त दिन निर्धारित करना पड़ा और इंटरव्यू एक अक्तूबर तक कराया गया। आयोग ने 81 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए अलग से तारीख दी थी। आयोग में काफी समय बाद ऐसा हुआ जब किसी सत्र की पीसीएस परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम अगले सत्र की पीसीएस मुख्य परीक्षा से पहले जारी हो गया। इससे अभ्यर्थियों के लिए अवसर बढ़ा है। अमूमन अंतिम चयन परिणाम में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी जैसे पदों पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी अगली परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं और ऐसे में अगली परीक्षा में शामिल हो रहे अन्य अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ जाते हैं।

पीसीएस-2017 के तहत चयन में 27 तरह के कुल 676 पद: डिप्टी कलेक्टर के 22, डिप्टी एसपी के 90 पद

पीसीएस 2017 में 27 प्रकार के पद हैं। इसमें सबसे ज्यादा 114 पद नायब तहसीलदार के हैं। एसीटीटी, कार्य अधिकारी पंचायतराज के सिर्फ एक-एक पद ही हैं। इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर 22, डिप्टी एसपी के 90, सीटीओ के 80, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के चार, बीडीओ के 97, जीटीओ/पीटीओ के नौ, टीओ के 47, डीआरएमओ के चार, नायब तहसीलदार के सर्वाधिक 114, डीएसओ के दो, सहायक श्रमायुक्त के आठ, अभिहित अधिकारी के दो, कृषि अधिकारी समूह 'ख' के नौ, सांख्यिकी अधिकारी और जिला युवा कल्याण अधिकारी के पांच-पांच, जेल अधीक्षक के चार, डीपीआरओ के दस, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के 16, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-टू ग्रेड-वन के 15, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-टू ग्रेड-टू के छह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के 14, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के दो, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के आठ, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-वन के 18 तथा जिला रोजगार सहायक अधिकारी के 84 पद शामिल हैं।





Next Story
Share it