Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या, मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर को भेजें जेल

पुष्पेंद्र यादव का एनकाउंटर नहीं हत्या, मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर को भेजें जेल
X
इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को हत्या करार दिया। कहा कि सरकार को आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दे।

उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र यादव को न्याय दिलवाने के लिए लखनऊ जाकर पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। बुधवार को शिवपाल सिंह अपने गृहनगर की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव में पहुंचे थे।

रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय लंबरदार, सेक्रेटरी राजीव गुप्ता बबलू, व्यवस्था प्रभारी अजेंद्र सिंह गौर, मंत्री हीरालाल गुप्ता , रामनरेश यादव पप्पू आदि ने शिवपाल का अभिनंदन किया। उनके साथ आए पांच धेवते अविराज यादव को भी लोगों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुनील जौली, ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, विनय पांडेय, ब्रह्माशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it