अखाड़ा परिषद ने बिग बॉस शो को बंद करने की मांग की

हरिद्वार: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शो के कंटेट पर कई संगठन आपत्ति जता चुके हैं, साथ ही इसे बंद करने की मांग की जा रही है. करणी सेना के बाद अब अखाड़ा परिषद ने भी बिग बॉस को लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया है. बता दें कि करणी सेना भी बिग बॉस को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है. करणी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और महामंत्री हरिगिरि महाराज ने चर्चित शो बिग बॉस का विरोध किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति बदनाम होती है, इसीलिए मैं आयोजकों से बिग बॉस को बंद करने की मांग करता हूं.
नरेंद्र गिरी महाराज ने आयोजकों के साथ-साथ अभिनेता सलमान खान को भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि अगर सलमान खान को बिग बॉस में दिखाना है, तो उन मौलवियों को दिखाओ जो बड़ी बड़ी दाढ़ी रखकर कुकृत्य करते हैं. वहीं अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने भी विरोध जताते हुए कहा कि बिग बॉस जैसे सीरियलों को प्रसारित नहीं करना चाहिए. ऐसे कार्यक्रमों से हिंदू संस्कृति खराब होती है. इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम को प्रसारित करने की अनुमति देने वालों के खिलाफ जांच की मांग भी की.