Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रिटायर्ड CO का बेटा साथियों संग करता था लूट, चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे

रिटायर्ड CO का बेटा साथियों संग करता था लूट, चढ़ा पुल‍िस के हत्‍थे
X

लखनऊ, । पुलिस ने सरोजनीनगर क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में एक के पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सीओ हैं। क्षेत्राधिकारी कृष्णानगर अमित राय के मुताबिक बीती रात पिपरसन्द रोड स्थित नवोदय विद्यालय के पास से एक कार के साथ सूनसान रास्ते पर खड़े तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में स्वयंवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार यादव निवासी थाना जानकीपुरम वृंदावनी सहारा स्टेट, आशीष शुक्ला पुत्र रंगनाथ शुक्ला निवासी 405 सेक्टर एम आशियाना और शुभम पांडे पुत्र कृपा शंकर पांडे निवासी बिजनौर को लूट के इरादे से योजना बनाते समय ग‍िरफ्तार क‍िया गया है।

रिटायर्ड सीओ का आरोपी पुत्र आशीष शुक्ला मूल रूप से ग्राम बरहट थाना रायपुरा जनपद चित्रकूट का निवासी है। उसके पिता रघुनाथ शुक्ला राजधानी के कृष्णा नगर कोतवाली में 2005 में बतौर कोतवाल तैनात थे।

असलहे के जोर पर महिला से पर्स लूट

इंदिरानगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से असलहे के जोर पर पर्स लूट लिया। बी ब्लॉक निवासी अफशा रिजवी दिल्ली से लौटी थीं। चारबाग स्टेशन से वह ऑटो से घर जा रहीं थीं। अफशा के मुताबिक मीना मार्केट के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया। अफशा ने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की तो पीछे बैठे बदमाश ने उनपर असलहा तान दिया। डर के कारण पीडि़त खामोश हो गई।

अफशा ने ऑटो चालक से बदमाशों का पीछा करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। पर्स में 15 हजार रुपये, जेवर, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान थे। पीडि़ता ने गाजीपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक ने फोन पर बात करने के बहाने गाड़ी रोकी थी और खुद नीचे उतर गया था। चालक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सीसी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Story
Share it