Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अज्ञात बाइक की चपेट में आने 6 वर्षीय बालिका घायल, हालात गम्भीर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर
अज्ञात बाइक की चपेट में आने 6 वर्षीय बालिका घायल, हालात गम्भीर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर
BY Anonymous10 Oct 2019 7:58 AM GMT

X
Anonymous10 Oct 2019 7:58 AM GMT
वाराणसी
वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत नियार(पुरेधुरशाह) में अज्ञात बाइक की चपेट में आने से प्रीति पाल 6 वर्षीय पिता शैलेन्द्र पाल निवासी पुरेधुरशाह (नियारडीह) गम्भीर रूप से घायल हो गयी।जहाँ उसकी हालात गम्भीर बनी हुई हैं।
सूचना मिलने के बाद मौकेपर पहुचे परिजनों व पुलिस ने शहर के किसी प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालात गम्भीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया है।
Next Story