Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ललितपुर: बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तो सदमे में पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान

ललितपुर: बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तो सदमे में पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान
X

ललितपुर. यूपी के ललितपुर में गुरुवार सुबह पिता-पुत्र की मौत से कोहराम मच गया. दरअसल कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला जगपुरा में रहे वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुत्र के आत्मघाती कदम से आहत उसके पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. पिता- पुत्र की एक साथ मौत से मुहल्ले में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत जुगपुरा मुहल्ला निवासी पृथ्वीराज अहिरवार टैक्सी ड्राइवर था और वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बीते रोज वह खाना खाकर अपने कमरे में चला गया. देर रात्रि उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला. युवक को फांसी पर झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया. उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आ गए और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इस बीच मृतक के पिता तुलसी घर से चले गए. कुछ देर बाद उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पिता और पुत्र की आत्महत्या से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व युवक के डेढ़ वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी, इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.

Next Story
Share it