Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

#FitIndiaMovement यूपी के ये आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा एक हाथ से चला रहे मुगदर

#FitIndiaMovement यूपी के ये आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा एक हाथ से चला रहे मुगदर
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आईजी रैंक के अफसर नवनीत सिकेरा इन दिनों फिट इंडिया लेकर ट्विटर (Twitter) पर अभियान चला रहे हैं. इस बार इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नवनीत सिकेरा के इस ट्वीट में वह एक हाथ से मुगदर चलाते नजर आ रहे हैं. अपने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नवनीत सिकेरा ने लिखा है कि फिट रहना अपने आप के लिए भी सम्मानजनक है. बहाने मत बनाइए. आपको सिर्फ एक शरीर और एक ही जिंदगी मिली है. नवनीत सिकेरा के इस ट्वीट को अब सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं.


नवनीत सिकेरा इस समय यूपी पुलिस हेडक्वार्टर्स में आईजी के पद पर तैनात हैं. #FitIndiaMovement के अपने ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और किरण रिजिजू को भी टैग किया है. करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में नवनीत सिकेरा करीब 80 बार एक हाथ से मुगदर चलाया, इसमें बाएं हाथ से 44 बार शामिल है.

Next Story
Share it