Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बावजूद यूपी में अपराधियों का तांडव जारी

ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बावजूद यूपी में अपराधियों का तांडव जारी
X

लखनऊ. यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बावजूद अपराधियों में खौफ नजर नहीं आ रहा है. शहर-शहर बेलगाम अपराधी तांडव मचा रहे हैं. 9 अक्टूबर से 10 अक्टूबर की ही बात करें तो जितनी हत्याओं की वारदात सामने आई है, उससे विपक्ष को कानून- व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. आपराधिक वारदातों को लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व बसपा सूबे की योगी सरकार पर आक्रामक है.

पिछले 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिले में 11 लोगों की हत्याओं से पुलिस पर सवाल उठाना लाजमी है. बीजेपी व कांग्रेस के युवा नेता समेत 11 हत्याओं से अपराधियों के बेख़ौफ़ होने का अंदाजा लगाया जा सकता है. उपचुनाव से पहले विपक्ष को मिले इस मुद्दे से सरकार भी असहज नजर आ रही है.

09 अक्टूबर

जौनपुर में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, बस्ती में बीजेपी नेता कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या, बलिया में मछुआरे की पीट-पीटकर हत्या, कानपुर में यूथ कांग्रेस नेता की हत्या, मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र में दो पक्षों में फायरिंग में एक की मौत और 7 घायल, गाजीपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, शामली में एक नाबालिग किशोरी की हत्या हुई. लखनऊ में महिला का गला रेता गया, जिसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में रेस्टोरेंट मालिक प्रफुल्ल पांडेय पर जानलेवा हमला भी हुआ.

10 अक्टूबर

कुशीनगर में आज दैनिक अख़बार के पत्रकार राधेश्याम शर्मा की गला रेतकर हत्या, अमरोहा में प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, गोंडा में महिला का शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका औरबुलंदशहर में पीट-पीट कर एक शख्स की हत्या हुई.

Next Story
Share it