Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर : मुकदमे की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष, आधा दर्जन घायल

बुलंदशहर : मुकदमे की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष, आधा दर्जन घायल
X

बुलंदशहर, । गुलावठी के थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में गुरुवार की तड़के मुकदमे की रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालात पर काबू पाया। एक पक्ष की ओर से मामले को लेकर तहरीर आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

खेत से लौटते वक्‍त किया जानलेवा हमला

गांव हुसैनपुर निवासी अली हसन ने बताया कि उनके दोनों पुत्र सुबह खेत से चारा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिश के चलते उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर पथराव भी हुआ, जिसमे दूसरे पक्ष से भी करीब तीन लोग घायल हो गए। सुचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अली हसन ने घटना की तहरीर थाने में दी है जबकि दूसरे पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों का पुराना मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है इसी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ अभी एक पक्ष की तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
Share it